Pakistan vs Australia ODI: बाबर आजम (Babar Azam) और इमाम-उल-हक (Imam-Ul-Haq) के शानदार शतक के दम पर पाकिस्तान ने गुरुवार (31 मार्च) को लाहौर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के 348 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने एक ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। यह वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत शानदार रही और फखर जमान और इमामःउल-हक ने मिलकर पहले विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की। फखर ने 64 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली और उन्हें मार्कस स्टोइनिस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद इमाम और बाबर आजम ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। इमाम ने 97 गेंदों में 6 चौकों औऱ 3 क्कों की मदद से 106 रन, वहीं बाबर ने 83 गेंदों में 11 चौरों और 1 छक्के की बदौलत 114 रन बनाए।