Imam ul haq
डेविड मलान ने लगाई तूफानी सेंचुरी, वनडे में रच दिया एक और इतिहास
BAN vs ENG 1st ODI: जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ढाका में खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवर में 209 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी और जवाब में इंग्लिश टीम ने डेविड मलान के नाबाद शतक की बदौलत 7 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया।
एक समय इंग्लिश टीम मुसीबत में नजर आ रही थी लेकिन एक छोर पर मलान डटे हुए थे और उन्होंने अंत तक रहते हुए ये सुनिश्चित किया कि इंग्लिश टीम ये मैच जीत जाए। मलान ने अपने वनडे करियर की चौथी वनडे सेंचुरी लगाते हुए 145 गेंदों में नाबाद 114 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान मलान ने 8 चौके और 4 छक्के भी ठोके। वहीं, इस सेंचुरी के साथ उन्होंने रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है।