Advertisement

Hardik Pandya ने फूंका मंत्र, फिर अगली बॉल पर आउट हो गए इमाम; देखें VIDEO

हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को आउट करके भारत को एक बड़ी सफलता दिलवाई है। इमाम 36 रन बनाकर आउट हुए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat October 14, 2023 • 15:50 PM
Hardik Pandya ने फूंका मंत्र, फिर अगली बॉल पर आउट हो गए इमाम; देखें VIDEO
Hardik Pandya ने फूंका मंत्र, फिर अगली बॉल पर आउट हो गए इमाम; देखें VIDEO (Hardik Pandya)
Advertisement

Hardik Pandya VIDEO: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार (14 अक्टूबर) को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का महामुकाबला खेला जा रहा है जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक की जोड़ी ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलवाई थी, लेकिन इसके बाद पहले सिराज ने और फिर हार्दिक पांड्या ने मेहमान टीम को बड़े झटके दिये।

हार्दिक पांड्या ने बेहद खतरनाक नजर आ रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को आउट किया। इमाम 36 रन बनाकर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों अपना कैच देकर आउट हुए, लेकिन इसी बीच जो मैदान पर देखने को मिला वह काफी अजीबोगरीब था। दरअसल, हार्दिक ने पाकिस्तान की इनिंग के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम को विकेटकीपर के हाथों कैच करवाकर आउट किया था, लेकिन इससे पहले वह गेंद पर कोई मंत्र फूंकते कैमरे में कैद हुए।

Trending


जी हां, सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वह इमाम को आउट करने से ठीक एक गेंद पहले बॉल को अपने मुंह के बेहद करीब रखकर कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। अब चाहे हार्दिक का यह कोई भी प्लान रहा हो इसका भारत को खासा फायदा मिला है। आपको बता दें कि इमाम 38 गेंदों पर 6 चौके लगाकर 36 रन बनाकर आउट हुए। अगर इमाम मैदान पर टिक जाते तो वह पाकिस्तान के लिए एक बड़ा स्कोर बना सकते थे, लेकिन हार्दिक ने ऐसा होने नहीं दिया। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यहां पाकिस्तान आगे कितना स्कोर बना पाता है। 

India : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपक), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Also Read: Live Score

Pakistan : अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ


Cricket Scorecard

Advertisement