Hardik Pandya Video: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हुआ। दरअसल, इस वीडियो में हार्दिक गेंदबाज़ी करने से पहले बॉल को अपने मुंह के पास ले जाकर कुछ कहते नजर आए जिसके बाद गेंद डिलीवर करते ही उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ इमाम उल हक (Imam ul Haq) का विकेट चटका दिया। यही वजह है हार्दिक का यह वीडियो खूब वायरल हुआ और अब फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर हार्दिक ने गेंद पर ऐसा कौन सा मंत्र पढ़ा जिससे उन्हें विकेट मिल गया।
अगर आप भी हार्दिक का वीडियो देखकर परेशान हैं और यह जानना चाहते हैं कि हार्दिक ने क्या मंत्र पढ़ा? तो आपको बता दें कि हार्दिक ने खुद इस पर से पर्दा उठाया है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद हार्दिक ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए यह खुलासा किया कि वह अपनी खराब गेंदबाज़ी से परेशान हो गए थे।
This is what hardik said to ball !!#INDvPAK #HardikPandya pic.twitter.com/HirwSPg9xq
— Nitin (@ntl_nitin) October 14, 2023
ऐसे में खुद को मोटिवेट करने के लिए हार्दिक ने बॉल फेंकने से पहले उसे अपने मुंह के पास ले जाकर खुद को खूब सारी गाली दी। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि वह खुद को मोटिवेट कर सके और यह समझा सके कि उन्हें कुछ अलग ट्राई करने की जरूरत नहीं है, सिर्फ ठीक लाइन लेंथ पर गेंद फेंकनी है। हार्दिक को इसका फायदा भी मिला और उन्होंने अगली गेंद थोड़ी ऊपर फेंकी जिस पर इमाम बल्ले का ऐज देकर विकेटकीपर के हाथों कैच पकड़वाकर अपना विकेट खो बैठे।