आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 26वां मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच शुक्रवार (27 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल किया है। लेकिन यहां भी उनके सलामी बल्लेबाज़ों ने फैंस का भरोसा तोड़ दिया और पावरप्ले के अंदर ही सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। टीम के अनुभवी खिलाड़ी इमाम उल हक एक बार फिर फेल हुए जिस वजह से पाकिस्तानी फैंस उनसे जरूर नाराज होंगे।
इस मैच में इमाम उल हक ने 18 गेंदों पर महज 12 रन बनाए। वह पाकिस्तान की इनिग के 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्को जानसेन का शिकार बने और हेनरिक क्लासेन को अपना कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गए। आपको बता दें कि विश्व कप से पहले पाकिस्तानी टीम को इमाम से काफी उम्मीदें थी, लेकिन इस टूर्नामेंट में इमाम ने सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तानी फैंस और टीम का भरोसा तोड़ा है।
यह विश्व कप इमाम के लिए किसी बुरे सपने जैसा रहा है और वह पाकिस्तानी के लिए अब तक 6 इनिंग में 27 की खराब औसत के साथ सिर्फ 162 रन ही बना सके हैं। इस दौरान सिर्फ एक मुकाबले में ही इमाम पचास रनों का आंकड़ा पार कर सके जिसमें उन्होंने सर्वाधिक 70 रन बनाए। लेकिन तब से लेकर अब तक इमाम के बैट से फैंस को दोबारा बड़ी इनिंग देखने को नहीं मिली है।