पाकिस्तान में घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस टी20 कप 2024 खेला जा रहा है जहां बीते सोमवार, 9 दिसंबर को टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला एबीएल स्टैलियंस (ABL Stallions) और नूरपुर लायंस (Nurpur Lions) के बीच रावलपिंडी में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान एक बार पाकिस्तान के खिलाड़ियों की सी ग्रेड फील्डिंग देखने को मिली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना नूरपुर लायंस की इनिंग के छठे ओवर में घटी। मैदान पर इमाम उल हक बैटिंग कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ एबीएल स्टैलियंस के लिए ये ओवर जमान खान करने आए थे। यहां पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने अपने ओवर की चौथी बॉल पर इमाम को फंसा लिया था और बैटर ने एक मिस टाइम शॉट खेला था।
अब 19 साल के माज़ सदाक़त के पास बाउंड्री पर एक अच्छा कैच लपककर अपनी टीम को सफलता दिलवाने का मौका था, लेकिन उन्होंने भी फील्डिंग के समय अपनी फजीहत कराने का फैसला किया। इस यंग प्लेयर ने कैच तो पकड़ा, लेकिन इस दौरान उन्होंने खुद पर कंट्रोल ही खो दिया। आखिर में हुआ ये कि वो बॉल के साथ ही बाउंड्री के बाहर चले गए। ये देखकर बल्लेबाज़ की भी हंसी छूट गई और अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Imam is ROARING for the Nurpur Lions! #bahriatownchampionscup #DiscoveringChampions #ABLStallionsvNurpurLions pic.twitter.com/Nk6kVwIdLO
— Bahria Town Champions Cup (@championscuppcb) December 9, 2024