इमाम उल हक की प्राइवेट चैट फिर से हुई लीक, महिला के साथ प्राइवेट बातें करते आए नज़र
पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक की प्राइवेट चैट एक बार फिर से लीक हो गई है और इस बार वो एक महिला से अडल्ट बातें करते हुए नजर आ रहे हैं।


पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें आखिरी मुकाबलों से बाहर कर दिया गया था और अब वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद वो एक नए विवाद में पड़ गए हैं। एक बार फिर से कथित तौर पर इमाम की प्राइवेट चैट लीक हो गई है और इस चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे हैं।
इमाम 25 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं लेकिन उनकी शादी से पहले इन खबरों ने उनकी जिंदगी में भूचाल लाने का काम किया है। इमाम लाहौर में शादी करने वाले हैं और उनकी शादी के फंक्शन 23 तारीख से शुरू होने वाले हैं। ऐसे में इमाम की ये प्राइवेट चैट कहीं न कहीं उनकी जिंदगी में भूचाल ला सकती है।
Trending
इस चैट के स्क्रीनशॉट कितने सच्चे हैं या कितने झूठे, ये फिलहाल कहना थोड़ा मुश्किल है लेकिन चैट में इमाम उल हक का नाम ऊपर लिखा हुआ है जिसके बाद फैंस यही मान रहे हैं कि ये उन्हीं के द्वारा टाइप किए गए मैसेज हैं। इस चैट में वो एक महिला के साथ प्राइवेट बातें करते हुए नजर आ रहे हैं जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस उनकी काफी क्लास लगा रहे हैं।
Pakistani Imam ul haq’s private chats have been leaked, this is the second instance of this happening with similar kind of chats. Looks like imam has some next level Tharak pic.twitter.com/mfZ88cseSH
— BALA (@rightarmleftist) November 20, 2023
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब इमाम की पर्सनल चैट लीक हुई है। इससे पहले साल 2019 के दौरान भी एक महिला के साथ उनकी चैट लीक हुई थी। उस महिला ने इमाम पर आरोप लगाया था कि वो ना सिर्फ उसके साथ बल्कि एक ही समय में कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में थे। इस महिला ने खुद ही इमाम के साथ हुई उस चैट को सार्वजनिक किया था। इस महिला ने ये भी कहा था कि इमाम और वो 6 महीने से रिलेशनशिप में थे। खैर, इस बात को 4 साल हो गए थे और मामला शांत था लेकिन अब नई चैट लीक होने के बाद सचमुच इमाम के लिए आने वाले दिन मुश्किल होने वाले हैं।
Also Read: Live Score
नोट- Cricketnmore इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि ये वायरल चैट इमाम उल हक की ही है।
Logan Cup
Major League Tournament - Test
New Zealand Cricket Women's One Day Competition
New Zealand Cricket Women's One Day Competition
New Zealand Cricket Women's One Day Competition
New Zealand tour of Bangladesh - Test
Vijay Hazare Trophy
-
Ambati Rayudu को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL ऑक्शन में टारगेट करेगी चेन्नई सुपर किंग्स Sat, 09 Dec 2023 05:03 PM
-
भारत में वर्ल्ड कप जीतना बहुत संतोषजनक था: पैट कमिंस Sat, 09 Dec 2023 05:03 PM
-
टीम इंडिया के 5 स्टार क्रिकेटर, जिनका 2027 World Cup में खेलना होगा मुश्किल Sat, 09 Dec 2023 05:03 PM