पाकिस्तानी टीम की फिर हुई फजीहत! अब गद्दे बिछाकर कर रहे थे कैच पकड़ने की प्रैक्टिस; देखें VIDEO
पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें टीम के खिलाड़ी ग्राउंड पर गद्दे बिछाकर कैच पकड़ने की प्रैक्टिस करते दिखे हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड तक भी नहीं पहुंच सकी थी जिसके कारण उनकी पूरी दुनियाभर में खूब फजीहत हुई। ये सिलसिला अभी भी रुका नहीं है क्योंकि अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एक नई वीडियो वायरल हुई है जिसमें वो मैदान पर गद्दे बिछाकर कैच पकड़ने की प्रैक्टिस करते दिखे हैं।
वायरल वीडियो में पाकिस्तान के तीन-चार खिलाड़ियों को देखा जा सकता है जिसमें से एक टीम के सीनियर प्लेयर इमाम उल हक भी हैं। ये सभी खिलाड़ी एक के बाद एक गद्दों पर डाइव करके कैच पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। यही वजह है ये वीडियो वायरल हो गया है।
Trending
पाकिस्तान फैंस भी अपनी टीम की ऐसी हरकत से काफी गुस्सा हैं। एक एक्स यूजर ने अपने अकाउंट से ये वीडियो साझा करते हुए लिखा कि पाकिस्तानी प्लेयर गद्दों लगाकर फील्डिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं। क्या दुनिया की टॉप टीम जैसे इंडिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी ऐसे ही प्रैक्टिस करते हैं? यही वजह है हम काफी पीछे हैं। ये दुखद हैं।
Pakistan players doing fielding practice with bed mattresses. Do top teams like India, England, South Africa, Australia or England also train like this? This is why we are so much behind. It hurts pic.twitter.com/6hcJc5zgkZ
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 3, 2024
इस वीडियो पर काफी सारे फैंस ने रिएक्ट किया है जिन्होंने जमकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस की फजीहत की है। एक यूजर ने लिखा, 'ये करेंगे इंडिया से मुकाबला।' वहीं एक यूजर ने कहा, 'ये टीम एक जोक है।' एक यूजर ने तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मज़ाक उड़ाते हुए ये तक लिख दिया कि सारे नमून पाकिस्तान के नसीब में ही क्यों हैं।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम की फील्डिंग हमेशा से ही टीम के लिए एक माइनस पॉइंट रही है। इस टीम ने कई अहम मुकाबलों को सिर्फ और सिर्फ अपने खिलाड़ियों की खराब फिटनेस और फील्डिंग के कारण गंवाया है। यही वजह है अपने खिलाड़ियों को ऐसे प्रैक्टिस करता देख पाकिस्तानी फैंस का दिल भी टूटा है और गुस्सा भी फूटा है।