पाकिस्तान में चल रहे चैंपियंस वन-डे कप 2024 में लायंस के लिए खेल रहे इमाम-उल-हक ने पैंथर्स के खिलाफ शानदार अर्द्धशतक लगाया। उन्होंने 62 गेंदों में 60 रन बनाए लेकिन जब वो शादाब खान की गेंद पर आउट हुए तो वो खुद से काफी खफा दिखे और इसके बाद अक्सर शांत रहने वाले इमाम का ड्रेसिंग रूम में भी गुस्सा देखने को मिला।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि इमाम आउट होने के बाद जैसे ही ड्रेसिंग रूम में पहुंचते हैं वो ज़मीन पर जोर से अपना बल्ला पटक देते हैं और इसके बाद हेल्मेट को भी फेंक देते हैं। ये घटना इमाम के 23वें ओवर में आउट होने के बाद देखने को मिली।
इस मैच की बात करें तो एक समय पैंथर्स का स्कोर 51/4 था लेकिन इसके बाद शाहिन अफरीदी की अगुआई वाली लायंस ने ढील दे दी जिसके चलते पैंथर्स की टीम ने 283 रन बना दिए। इसके बाद लायंस ने रन चेज के दूसरे ओवर में ही दो शुरुआती विकेट गंवा दिए और पारी को संभालने की जिम्मेदारी इमाम उल हक पर आ गई। उन्होंने आउट होने से पहले 62 गेंदों पर 60 रन बनाते हुए पांच चौके और दो छक्के लगाए।
Imam-ul-Haq expresses frustration after getting out to Shadab Khan in the Champions Cup. pic.twitter.com/w0WN2JG5Hb
— (@iGorilla19) September 17, 2024