आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में 60 रनों से हार झेलनी पड़ी और अब टीम को दोहरा झटका लगा है। एक तरफ स्टार ओपनर फखर जमान चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए, तो दूसरी तरफ स्लो ओवर रेट के चलते पाकिस्तान पर जुर्माना लगा है।
स्लो ओवर रेट पर पाकिस्तान पर लगा जुर्माना
आईसीसी (ICC) की ओर से जारी मीडिया रिलीज के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में धीमी ओवर गति के चलते पाकिस्तान टीम पर 5% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) की अगुवाई में मैच रेफरी पैनल ने मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी वाली टीम को तय समय में एक ओवर पीछे पाया, जिसके बाद यह सज़ा सुनाई गई।
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, टीम यदि निर्धारित समय में पूरे ओवर नहीं फेंक पाती है, तो हर ओवर की देरी पर खिलाड़ियों की मैच फीस का 5% काट लिया जाता है। इस मामले में कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने अपनी गलती स्वीकार कर ली, जिसके चलते औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। ऑन-फील्ड अंपायर्स रिचर्ड केटलब्रॉ (Richard Kettleborough) और शरफुद्दौला (Sharfuddoula), तीसरे अंपायर जोएल विल्सन (Joel Wilson) और चौथे अंपायर एलेक्स व्हार्फ (Alex Wharf) ने यह चार्ज लगाया था।