Advertisement

VIDEO: भतीजे इमाम ने दिला दी चाचा इंज़माम की याद, डबल भागते हुए हो गए रनआउट

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे इमाम उल हक चैंपियंस टी-20 कप में रनआउट हो जाते हैं।

Advertisement
VIDEO: भतीजे इमाम ने दिला दी चाचा इंज़माम की याद, डबल भागते हुए हो गए रनआउट
VIDEO: भतीजे इमाम ने दिला दी चाचा इंज़माम की याद, डबल भागते हुए हो गए रनआउट (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 24, 2024 • 01:06 PM

पाकिस्तान में इस समय घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस टी-20 कप 2024 खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के एकमात्र क्वालीफायर मैच से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे लायंस के कप्तान इमाम-उल-हक बेहद सुस्त तरीके से रनआउट हो जाते हैं। उनका रनआउट देखकर फैंस को उनके चाचा इंज़माम उल हक की याद आ गई जो अपने खेल के दिनों में कई बार रनआउट होते थे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 24, 2024 • 01:06 PM

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इमाम उल हक हसन नवाज के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे लेकिन पहले ओवर में ही वो रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। मार्खोर्स के स्पिनर इफ्तिखार अहमद की गेंद को लेग साइड में खेलने के बाद इमाम ने दो रन की कॉल दी और जब तक वो दूसरा रन पूरा करते तब तक फुर्तीले मोहम्मद अब्दुल समद ने गेंद को उठाया और विकेटकीपर ख्वाजा नफे की ओर एक बेहतरीन थ्रो फेंककर रनआउट की औपचारिकता को पूरा कर दिया।

Trending

इमाम के आउट होते ही लायंस की टीम रन-चेज़ के पहले ओवर में ही 5-1 पर पहुंच गई। उनके रनआउट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। पाकिस्तान चैंपियंस टी-20 कप 2024 में लायंस का नेतृत्व करते हुए, इमाम-उल-हक ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। अपनी टीम के लिए उन्होंने दो मैच जिताऊ अर्धशतक लगाए हैं जबकि दो बार 40 से अधिक रनों की पारी खेली। इमाम की कप्तानी में उनकी टीम पांच टीमों की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अगर इस क्वालीफायर मैच की बात करें तो इफ्तिखार अहमद की कप्तानी वाली मार्खोर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180-6 का स्कोर बनाया। धमाकेदार ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान ने पारी में शीर्ष स्कोर के लिए सिर्फ 64 गेंदों पर 89 रन बनाए, जबकि मोहम्मद अब्दुल समद ने स्लॉग ओवरों में सिर्फ 20 गेंदों पर नाबाद 41* रन बनाए और अपनी टीम को 180 के पार ले गए। लायंस के लिए अफाक अफरीदी ने चार ओवर में सिर्फ 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा, साहब खान ने भी दो विकेट चटकाए।

Advertisement

Advertisement