Advertisement
Advertisement
Advertisement

PAK vs SA: 18 साल बाद पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराई टेस्ट सीरीज,हसन अली ने झटके 10 विकेट

तेज गेंदबाज-हसन अली (60/5) और शाहीन अफरीदी (51/4) की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को साउथ अफ्रीका को 95 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर

Advertisement
PAK vs SA Pakistan beat south africa by 95 runs
PAK vs SA Pakistan beat south africa by 95 runs (Image Credit- ICC Twitter)
IANS News
By IANS News
Feb 08, 2021 • 03:59 PM

हालांकि, मार्करम ने तेंबा बावुमा के साथ साउथ अफ्रीका की पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी हुई। लेकिन हसन ने इमरान बट्ट के हाथों कैच कराकर मार्करम की पारी का अंत कर दिया।
मार्करम के आउट होने के दूसरी गेंद पर ही हसन ने बट्ट के हाथों कैच कराकर कप्तान क्विंटन डी कॉक को आउट कर दिया। डी कॉक खाता खोले बिना आउट हुए।

IANS News
By IANS News
February 08, 2021 • 03:59 PM

बावुमा ने इसके बाद विआन मुलडर के साथ मिलकर पारी को गति देने की कोशिश की लेकिन अफरीदी ने बावुमा के आउट कर साउथ अफ्रीका को छठा झटका दे दिया। बावुमा ने 125 गेंदों में छह चौकों की मदद से 61 रन बनाए।

Trending

बावुमा के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका अन्य कोई बल्लेबाज करिश्मा नहीं कर सका और उसकी पारी 274 के स्कोर पर ढेर हो गयी। दणि अफ्रीका की पारी में मुलडर ने 20 रन बनाए जबकि एनरिच नॉत्र्जे दो रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तान की तरफ से हसन के पांच और अफरीदी के चार विकेटों के अलावा यासिर साह ने 56 रन देकर एक विकेट लिया।
पाकिस्तान ने करांची में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराया था। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी, जिसकी शुरुआत 11 फरवरी से लाहौर में होगी। इस सीरीज के सभी मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।

Advertisement


Advertisement