तेज गेंदबाज-हसन अली (60/5) और शाहीन अफरीदी (51/4) की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को साउथ अफ्रीका को 95 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 साल बाद टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले 2003 में उसने अपने घर में ही यह कारनामा किया था।
इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ICC Ranking में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। साल 2007 के बाद पाक इस स्थान पर पहुंचने में कामयाब हुई है।
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 370 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 274 रन पर सिमट गयी। हसन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच तथा मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
साउथ अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 243 गेंदों में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 108 रन बनाए लेकिन उनकी शतकीय पारी भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी।