NZ vs PAK: पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए, इस खिलाड़ी को मिली जगह
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) चोटिल होने के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बाएं
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) चोटिल होने के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिनर जफर गोहर (Zafar Gohar) को टीम में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान शादाब की जांघ में चोट लग गई थी। गुरुवार को होने वाले स्कैन के बाद यह बात साफ होगी की शादाब की चोट ठीक होने में कितना समय लगेगा।
Trending
इससे पहले नियमित कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक भी चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।
गोहर ने पाकिस्तान के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट कायद-ए-आजम के 2019-20 के सीजन में शानदार गेंदबाजी करते हुए 38 विकेट हासिल किए थे। सेंट्रल पंजू के लिए खेलते हुए उन्होंने पांच बार पारी में चार विकेट लेने का कारनामा किया था। गोहर ने अब तक खेले गए 39 फर्स्ट क्लास मैच में 144 विकेट चटकाए हैं।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट 26 दिसंबर से माउंड मौंगानुई में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम
मोहम्मद रिजवान (प्रथम टेस्ट के लिए कप्तान), आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस सोहेल, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, यासिर शाह और जफर गोहर।