Advertisement
Advertisement
Advertisement

मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों में पचासा जड़कर भी बनाए कई World Record, रोहित शर्मा-एमएस धोनी की बराबरी की 

पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने मंगलवार (11 जून) को कनाडा के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अर्धशतक जड़ते हुए...

Advertisement
मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों में पचासा जड़कर भी बनाए कई World Record, रोहित शर्मा-एमएस धोनी की बराबरी
मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों में पचासा जड़कर भी बनाए कई World Record, रोहित शर्मा-एमएस धोनी की बराबरी (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 12, 2024 • 07:12 AM

रोहित शर्मा की बराबरी की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 12, 2024 • 07:12 AM

बतौर ओपनर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में रिजवान संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनका ओपनिंग करते हुए 71 पारियों में  30वां पचास प्लस स्कोर है। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 118 पारी में 30 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं। 

Trending

हिटमैन का रिकॉर्ड तोड़ा

रिजवान टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज 500 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा को पछाड़कर पांचवें नंबर पर आ गए हैं। रिजवान 16 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे, जबकि रोहित ने इसके लिए 17 पारियां खेली थी। 

धोनी की रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल

टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले जोस बटलर, कुमार संगाकारा, एमएस धोनी और कामरान अकमल  ने यह कारनामा किया था।  

बतौर ओपनर सबसे तेज 3000 टी-20 इंटरनेशनल रन

बतौर ओपनर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में  3000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी रिजवान ने अपने नाम कर लिया है। ओपनिंग करते हुए उन्होंने 71 पारियों में 3000 रन पूरे किए थे। पहले यह कीर्तिमान मार्टिन गुप्टिल के नाम था, जो 95 पारियों में यहां तक पहुंचे थे।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कनाडा ने 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 3 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।
 

Advertisement


Advertisement