पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने मंगलवार (11 जून) को कनाडा के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अर्धशतक जड़ते हुए 53 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेली। उन्होंने 52 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे धीमा अर्धशतक है।
रोहित शर्मा की बराबरी की
बतौर ओपनर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में रिजवान संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनका ओपनिंग करते हुए 71 पारियों में 30वां पचास प्लस स्कोर है। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 118 पारी में 30 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
Most 50+ Scores as an Opener in T20Is (Inngs)
— CricBeat (@Cric_beat) June 11, 2024
30 - Mohammad Rizwan (71)*
30 - Rohit Sharma (118)
28 - Babar Azam (84)
27 - David Warner (98)
24 - Paul Stirling (139) pic.twitter.com/CxJzKfwBmN