Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 9 विकेट से हराकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास,28 साल बाद किया ये कमाल

Australia vs Pakistan 2nd ODI Highlights: हारिस रऊफ (Haris Rauf) की बेहतरीन गेंदबाजी और सईम अयूब (Saim Ayub) की तूफानी पारी के दम पर पाकिस्तान ने एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 9 विकेट से हराकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास,28 साल बाद किया य
ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 9 विकेट से हराकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास,28 साल बाद किया य (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 08, 2024 • 02:48 PM

Australia vs Pakistan 2nd ODI Highlights: हारिस रऊफ (Haris Rauf) की बेहतरीन गेंदबाजी और सईम अयूब (Saim Ayub) की तूफानी पारी के दम पर पाकिस्तान ने एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है। 28 साल बाद ऐसा हुआ है जब पाकिस्तान ने एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे जीता है। इसके अलावा यह दूसरी मैच है जब SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया) देशों में कोई वनडे मैच 9 या उससे ज्यादा विकेट से जीता है। इससे पहले ऐसा इंग्लैंड में हुए 1999 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में हुआ था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 08, 2024 • 02:48 PM

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 35 ओवर में 163 रनों पर ऑलआउट हो गई।  जिसमें स्टीव स्मिथ ने 48 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई और खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। 

Trending

पाकिस्तान के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हारिस रऊफ ने 5 विकेट, शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट, नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

इसके जवाब में पाकिस्तान ने 26.3 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए सईम अयूब ने 71 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली।  वहीं अब्दुल्ला शफीक ने 69 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके औऱ तीन छक्के जड़े। दोनों ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की तूफानी साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र विकेट एडम जाम्पा ने लिया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सीरीज का तीसरा औऱ निर्णायक वनडे मैच 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। 

Advertisement

Advertisement