BREAKING NEWS: न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज 2-1 से हराकर पाकिस्तान बनी दुनिया की नंबर 1 टीम
28 जनवरी माउंट माउंगानुई (CRICKETNMORE | पाकिस्तान ने रविवार को बे ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 18 रनों से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में
28 जनवरी माउंट माउंगानुई (CRICKETNMORE | पाकिस्तान ने रविवार को बे ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 18 रनों से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से मात देते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया। इस सीरीज जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम आईसीसी टी20 रैकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे। मेजबान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। उन्होंने इसके लिए 36 गेंदें लीं और पांच चौके तथा एक छक्का लगाया।
उन्होंने पहले विकेट के लिए अहमद शाहजाद (19) के साथ मिलकर 30 रन जोड़े और फिर बाबर आजम (18) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 66 तक पहुंचाया। फखर जमान के रूप में पाकिस्तान ने 106 के कुल स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया।