इंग्लैंड गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 55 रनों हराया
3 जून। लीड्स (CRICKETNMORE)। गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर मेजबान इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन रविवार को पाकिस्तान को पारी और 55 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से
इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 28 रन पर तीन विकेट और अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे आफ स्पिनर डोमिनिक बेस ने 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जेम्स एंडरसन को 35 रन पर दो विकेट और सैम कुरेन तथा क्रिस वोक्स को एक-एक विकेट मिला। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत PHOTOS
इससे पहले, मेजबान इंग्लैंड ने सुबह सात विकेट पर 302 रन से आगे खेलना शुरू किया। जॉस बटलर ने 34 और सैम कुरेन ने अपनी पारी को 16 रन से आगे बढ़ाया। इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन 61 रन और जोड़कर 363 रन पर आलआउट हो गई।
कुरेन ने 38 गेंदों पर चार चौकों मदद से 20 रन का योगदान दिया। उनका विकेट टीम के 319 के स्कोर पर गिरा। मेजबान टीम ने इसके बाद 344 के स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड (2) के रूप में अपना नौंवा और 363 के स्कोर पर जेम्स एंडरसन (5) के रूप में अपना आखिरी विकेट खोया। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत PHOTOS
बटलर ने एक छोर संभाले रखा और वह अविजित रहे। उन्होंने 101 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 80 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 60 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किया। मोहम्मद आमिर, मोहम्मद अब्बास और हसन अली के हिस्से दो-दो विकेट आए। शादाब खान ने एक विकेट प्राप्त किया।
Trending