ड्यूसेन का हुआ डब्बा गुल! Trent Boult ने Thunderbolt बॉल से उड़ा दिए स्टंप्स; देखें VIDEO
SA20 के पहले मैच में ट्रेंट बोल्ट ने अपना दूसरा ओवर डबल विकेट मेडन डाला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Trent Boult Video: न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) इंटरनेशनल क्रिकेट से भले ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन इस गन गेंदबाज़ की तेजी में आज भी रत्तीभर भी कमी नहीं दिखती। बीते गुरुवार, 09 जनवरी को एक बार फिर ट्रेंट बोल्ट का धमाका देखने को मिला और इस बार उन्होंने रस्सी वैन डेर ड्यूसेन को क्लीन बोल्ड करके अपना जलवा दिखाया। उन्होंने MI केप टाउन के लिए डबल विकेट मेडन ओवर करते हुए ये कारनामा किया।
साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जहां टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बीते गुरुवार MI केप टाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला गया था। यहां ट्रेंट बोल्ट ने अपने कोटे का दूसरा ओवर करते हुए सनराइजर्स के खेमे में तबाही मचा दी। उन्होंने सनराइजर्स की इनिंग के तीसरे ओवर में पहले लगातार चार बॉल डॉट डाली और फिर पांचवीं बॉल पर राउंड द विकेट से बॉल डिलीवर करके रस्सी वैन डेर ड्यूसेन के डंडे उड़ा दिये।
Trending
Welcome to the #BetwaySA20 Trent #SECvMICT #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/7SH8jqIHku
— Betway SA20 (@SA20_League) January 9, 2025
ये एक गज़ब का बॉल था जिस पर ड्यूसेन के पूरी तरह होश उड़ गए और वो भौचक्के नज़र आए। इतना ही नहीं, इसके बाद अगली ही बॉल पर बोल्ट ने टॉम ऐबल का शिकार किया। यहां उन्होंने स्टंप्स को टारगेट करते हुए एक फुलर बॉल डाली जिसे ऐबल सीधा खेल बैठे और गेंदबाज़ को ही कैच थमाकर आउट हो गए। इस तरह बोल्ट का ये ओवर मेडन प्लस 2 विकेट रहा, जिसके लिए फैंस बोल्ट की खूब तारीफ कर रहे हैं।
MI ने जीता मैच, 97 रनों से चटाई सनराइजर्स को धूल
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो एमआई केप टाउन ने 20 ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस की अर्धशतकीय पारी के दम पर 174 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे जिसका पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम 15 ओवर में ही 77 रनों के स्कोर पर सिमट गई। उनके लिए कैप्टन एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 19 रनों की पारी खेली। MI के लिए बॉल से Delano Potgieter चमके जिन्होंने 3 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए।