Mi cape town vs sunrisers eastern cape
ड्यूसेन का हुआ डब्बा गुल! Trent Boult ने Thunderbolt बॉल से उड़ा दिए स्टंप्स; देखें VIDEO
Trent Boult Video: न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) इंटरनेशनल क्रिकेट से भले ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन इस गन गेंदबाज़ की तेजी में आज भी रत्तीभर भी कमी नहीं दिखती। बीते गुरुवार, 09 जनवरी को एक बार फिर ट्रेंट बोल्ट का धमाका देखने को मिला और इस बार उन्होंने रस्सी वैन डेर ड्यूसेन को क्लीन बोल्ड करके अपना जलवा दिखाया। उन्होंने MI केप टाउन के लिए डबल विकेट मेडन ओवर करते हुए ये कारनामा किया।
साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जहां टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बीते गुरुवार MI केप टाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला गया था। यहां ट्रेंट बोल्ट ने अपने कोटे का दूसरा ओवर करते हुए सनराइजर्स के खेमे में तबाही मचा दी। उन्होंने सनराइजर्स की इनिंग के तीसरे ओवर में पहले लगातार चार बॉल डॉट डाली और फिर पांचवीं बॉल पर राउंड द विकेट से बॉल डिलीवर करके रस्सी वैन डेर ड्यूसेन के डंडे उड़ा दिये।