टी-20 विश्व कप : सुरक्षा आश्वासन मिलने पर ही पाकिस्तान लेगा हिस्सा
इस्लामाबाद, 9 मार्च (Cricketnmore) : पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि जब तक भारत सरकार से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक वह भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड
इस्लामाबाद, 9 मार्च (Cricketnmore): पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि जब तक भारत सरकार से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक वह भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम नहीं भेजेगा। एक टीवी चैनल के मुताबिक, पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत में कट्टर हिन्दू समूहों द्वारा धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान प्रदर्शन करने की चेतावनी देने पर पाकिस्तान ने भारत सरकार को टीम की सुरक्षा पर अपनी चिंता से अवगत करा दिया है।
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने कहा है कि जब तक भारत सरकार के उच्च अधिकारी पाकिस्तानी टीम और टीम प्रबंधन की पुख्ता सुरक्षा का आश्वासन नहीं देते हैं, तब तक हम अपनी टीम विश्व कप में नहीं भेजेंगे।
Trending
पाकिस्तान सरकार ने धर्मशाला में सुरक्षा का जायजा लेने वाली अपनी तीन सदस्यीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया है। जांच दल ने सुरक्षा कारणों के चलते धर्मशाला में मैच नहीं कराने के लिए कहा है। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत-पाकिस्तानके बीच होने वाला मुकाबला धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित कर दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसी सप्ताह के शुरू में भारत में सुरक्षा इंतजामों का जायाज लेने के लिए तीन सदस्यीय जांच दल भारत भेजा था।
एजेंसी