आजम खान पर भड़के पाकिस्तानी फैंस, लाइव मैच में उड़ाया फिटनेस का मज़ाक; देखें VIDEO
Azam Khan Fitness: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ आजम खान अपनी फिटनेस के कारण काफी ट्रोल हो रहे हैं।
Azam Khan Fitness: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान को अक्सर ही अपनी फिटनेस के कारण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। वह एक आक्रमक खिलाड़ी हैं, लेकिन फिटनेस उनका एक कमजोर पक्ष रहा है। एक बार फिर लाइव मैच के दौरान आजम खान को खुद पाकिस्तानी समर्थकों ने ट्रोल किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी फैस आजम खान से काफी गुस्सा नज़र आ रहा है और इसी बीच वह उनकी खराब फिटनेस का मजाक भी उड़ाता है।
यह वीडियो अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान सामने आया। आजम खान राशिद खान की गेंद पर विकेट के सामने एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे। इस पाकिस्तानी विकेटकीपर खिलाड़ी ने महज 4 गेंदों पर 1 रन स्कोर किया था जिसके कारण उनसे दर्शक काफी नाराज हुए। जब आजम खान पवेलियन लौट रहे थे उसी दौरान एक पाकिस्तानी फैन कैमरे में कैद हुआ जो कि इशारे करके आजम खान की फिटनेस का मजाक बनाता नज़र आया।
Trending
This Man is quite angry with Azam khan #PakvsAfg pic.twitter.com/e8UlUtvzRn
— Ali Hassan (@Alihassanaulakh) March 26, 2023
Rashid Khan Joins the Party!
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 26, 2023
The skipper @rashidkhan_19 traps Azam Khan in front to give Afghanistan the 5th wicket.
- 63/5 (11 Overs)#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #LobaBaRangRawri pic.twitter.com/jqlJSX1nYV
बता दें कि सोशल मीडिया पर कई सारे यूजर्स हैं जिन्होंने आजम खान की खराब फिटनेस पर कमेंट किया है। एक यूजर ने कहा आजम खान को तब तक पाकिस्तान की टीम में विकेटकीपर बैटर के तौर पर शामिल नहीं किया जाना चाहिए जब तक वह अपनी फिटनेस में सुधार नहीं करते। ऐसा इसलिए क्योंकि विकेटकीपिंग करते हुए भी आजम खान ढीले नज़र आए थे।
Azam Khan, is just disappointment. #PAKvAFG pic.twitter.com/7m24Xisb3w
— Adeel Asif (@AdeelAsifPk) March 26, 2023
Azam Khan shouldn’t be playing for Pakistan as a wicket keeper until he doesn’t improve his fitness! pic.twitter.com/596H6bYv7C
— Basit Subhani (@BasitSubhani) March 26, 2023
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि पाकिस्तान अपनी बी टीम के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने पहुंची है, लेकिन यहां वह काफी कमजोर साबित हुई। सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं जिसमें अफगानिस्तान ने आसानी से जीत दर्ज की है। तीन मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान 2-0 से आगे है। टी20 सीरीज का दूसरा मैच में अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीता था।