Pakistan squad for test series against South Africa (Pakistan Cricket Team)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। सिलेक्टर्स ने तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास, शान मसूद और हारिस सोहेल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। न्यूजीलैंड के हाथों मिली 2-0 की करारी हार के बाद टीम में 9 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है।
नियमित कप्तान बाबर आजम की टीम में वापसी हुई है। जो चोट के कारण न्यूजीलैंड सीरीज पर एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा हाल ही में खत्म हुए फर्स्ट क्लास सीजन में 43 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हसन अली की भी वापसी हुई है।
लेग स्पिनर शादाब खान और नसीम शाह अनफिट होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं। मोहम्मद नवाज और नौमान अली स्पिन विभाग यासिर शाह का साथ देंगे। सिलेक्टर्स ने 36 साल के अनकैप्ड तेज गेंदबाज ताबिश खान को भी मौका दिया है।