Advertisement
Advertisement
Advertisement

PSL: इमाद वसीम की 80 रन की पारी गई बेकार, बाबर आजम की टीम ने 2 रन से जीता रोमांचक मुकाबला

Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे मुकाबले में बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स को 2 रनों से हरा दिया है। इमाद वसीम ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma February 15, 2023 • 00:33 AM
Cricket Image for Pakistan Super League Karachi Kings Vs Peshawar Zalmi Match Report
Cricket Image for Pakistan Super League Karachi Kings Vs Peshawar Zalmi Match Report (Karachi Kings vs Peshawar Zalmi)
Advertisement

Karachi Kings vs Peshawar Zalmi: कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए Karachi Kings vs Peshawar Zalmi के मुकाबले को बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी ने 2 रनों से जीत लिया है। कराची किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पेशावर जाल्मी की टीम ने Kohler-Cadmore और बाबर आजम के शानदार अर्धशतक के दमपर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 का स्कोर बनाया था।

Kohler-Cadmore ने 50 गेंदों पर 7 चौके और 6 छ्क्के की मदद से 92 रन बनाए वहीं बाबर आजम के बल्ले से 46 गेंदों पर 68 रन की पारी निकली। बाबर आजम ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया। नीशम 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। कराची किंग्स के लिए मीर हमजा, एजे टाय, इमरान ताहिर और बेन कटिंग ने 1-1 विकेट लिया।

Trending


रनचेज के दौरान कराची किंग्स की टीम शुरुआत में ही दबाव में आ गई और महज 34 रन पर उसने अपने 2 विकेट खो दिए थे। कराची किंग्स के दोनो ओपनर मैथ्यू वेड और शरजील खान ने पावरप्ले में ही अपना विकेट गंवा दिया। हालांकि, इसके बाद कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम और अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने शानदार प्रदर्शन करके टीम को मैच में वापस लाने का काम किया।

यह भी पढ़ें: 'झूठा है विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह लेता है नकली फिटनेस इंजेक्शन', चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में किया खुलासा

इमाद वसीम ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली। 170.21 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने के बावजूद वो अपनी टीम को जीत तक ना पहुंचा सके। इसके अलावा दिग्गज शोएब मलिक के बल्ले से 52 रनों की पारी निकली। शोएब मलिक ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। पेशावर जाल्मी के लिए वहाब रियाज और जेम्स नीशम ने 2-2 विकेट लिए वहीं सलमान इरशाद ने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट झटका।


Cricket Scorecard

Advertisement