Chetan Sharma Sting Operation: बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा का एक बड़ा स्टिंग ऑपरेशन हो गया है। जी न्यूज ने चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमें उन्होंने बड़े खुलासे किए हैं। 'खिलाड़ी फिट नहीं होते लेकिन खेलने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। वे 80 फीसदी फिटनेस पर भी खेलने को तैयार होते हैं। वे इंजेक्शन लेते हैं और खेलना शुरू कर देते हैं।' ये वाक्य चेतन शर्मा के हैं।
जसप्रीत बुमराह लेते हैं नकली फिटनेस इंजेक्शन: चेतन शर्मा ने कहा कि मैं पेनकिलर के बारे में नहीं इंजेक्शन के बारे में बात कर रहा हूं। अगर वे पेनकिलर लेते हैं तो वह डोपिंग में आ जाएगा। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस बात से वाकिफ हैं कि डोपिंग रोधी में कौन से इंजेक्शन आते हैं। जसप्रीत बुमराह झुकने में असमर्थ थे क्योंकि उन्हें एक बड़ी चोट लगी थी, इसके अलावा एक या दो खिलाड़ी हैं जो निजी तौर पर इंजेक्शन लेते हैं और कहते हैं कि वे खेलने के लिए फिट हैं।'
<
Zee News पर बड़ा खुलासा LIVE: क्या टीम इंडिया में फिटनेस हासिल करने के लिए इंजेक्शन वाला खेल खेला जा रहा है?#GameOver @preetiddahiya @DChaurasia2312 pic.twitter.com/0nR7RAm54D
— Zee News (@ZeeNews) February 14, 2023