यूएई में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम 19 नवंबर से शुरू हो रही टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए शनिवार को ढाका पहुंच गई। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम बांग्लादेश के साथ यहां तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट 26 नवंबर से चटगांव में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से ढाका में शुरू होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, "बाबर आजम और अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक 16 नवंबर को ढाका में टीम से जुड़ेंगे। वहीं, अन्य खिलाड़ी क्वारंटाइन में एक दिन बिताने के बाद अभ्यास शुरू करेंगे।"
पीसीबी ने घोषणा की थी कि वह आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम को बरकरार रखने का फैसला किया था, सिवाय मोहम्मद हफीज के जिन्होंने टीम प्रबंधन से युवा खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए बाहर रहने का अनुरोध किया था।