VIDEO: 'टूटा दिल टूटे सपने', रो पड़ा नामीबियाई फैन
Pakistan vs Namibia: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रनों से शिकस्त दे दी है। नामीबिया ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा खेल दिखाया और अंत तक लड़े।
Pakistan vs Namibia: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रनों से शिकस्त दी है। नामीबिया ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा खेल दिखाया और अंत तक लड़े। नामीबिया के खिलाड़ियों के दिलों में तो देश के लिए खेलने का जज्बा साफ झलक रहा था लेकिन उसके फैंस भी इस मामले में पीछे नहीं रहे।
नामीबिया भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर हो चुकी हो फैंस का दिल और सपना टूटा हो लेकिन फिर भी उनके हौसलों में जंग नहीं लगी है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला राष्ट्रगान के वक्त। नामीबिया का राष्ट्रगान गाते- गाते एक फैन भावुक होकर रो पड़ता है। उसके चेहरे के भाव साफ इस बात को दर्शा रहे थे कि उसके लिए क्रिकेट क्या है।
Trending
आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर किया है। वहीं अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। कप्तान बाबर आजम ने अपने जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़े जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 189 रन बनाए।
This is what it means to Namibians pic.twitter.com/X3KS8LHrxU
— Prabhat Sharma (@PrabS619) November 2, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
190 रनों का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी और पाकिस्तान ने यह मुकाबला 45 रनों से जीत लिया। मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली। इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।