10 साल के बाद पाकिस्तान में होगा कोई इंटरनेशनल मैच, जानिए PAK Vs SL के पहले वनडे मैच का पूरा कार्यक्रम
27 सितंबर। श्रीलंकाई टीम चर्चित पाकिस्तान दौरे पर आज अपना पहला वनडे मैच खेलेगी। यह मैच भारत के समयनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच ऐतिहासिक कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला...
27 सितंबर। श्रीलंकाई टीम चर्चित पाकिस्तान दौरे पर आज अपना पहला वनडे मैच खेलेगी। यह मैच भारत के समयनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच ऐतिहासिक कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि साल 2009 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान में खेला जाने वाला है। आपको याद हो कि साल 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला हुआ था जिसके बाद से आईसीसी ने पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट को बैन कर दिया था। उस आतंकी हमले में 8 लोगों की मौत और कई खिलाड़ी घायल हुए थे।
Trending
अब जब पाकिस्तान में क्रिकेट की शुरूआत हो रही है तो पाकिस्तानी फैन्स खासे खुश नजर आ रहे हैं। भले ही श्रीलंका के आला दर्जे के खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।
कहां होगा मैच: पाकिस्तान के कराची, नेशनल स्टेडियम में
लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: सोनी टेन नेटवर्क और सोनी लिव एप्प
कितने बजे से: दोपहर 3 बजे से भारत के समयनुसार
रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच वनडे में 153 मैच हुए हैं जिसमें 90 मैच पाकिस्तान की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं 58 मैच श्रीलंका की टीम जीतने में सफल रही है।
पाकिस्तान: फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (w / c), आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, उस्मान शिनवारी, इफ्तिखार अहमद, आबिद अली
श्रीलंका टीम: लाहिरु थिरिमाने (c), दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, सदेरा समरविक्रमा (w), शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, वानिन्द्र हसरंगा, इसुरु उडाना, नुवान प्रदीप, कसुन राजिथा, लखन संदकन, ओसामा फर्नांड, ओसामा फर्नाडिस भानुका, लहिरु कुमारा