'औरत से इज्जत से बात करना सीखो हरभजन सिंह' ऐसा हम नहीं बल्की एक महिला पाकिस्तानी पत्रकार कह रही हैं। टी-20 विश्वकप 2021 में जबसे पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी है तभी से मोहम्मद आमिर हों या फिर शोएब अख्तर भज्जी के पीछे पड़े हुए हैं। इस प्रकरण में अब पाकिस्तानी पत्रकार भी कूद गए हैं और सभी मान-मर्यादा भूलकर दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह को लगातार नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
लेकिन, हरभजन सिंह तो ठैरे हरभजन सिंह मोहम्मद आमिर हों या फिर कोई पाकिस्तानी पत्रकार भज्जी अपने करारे जवाब से सभी की बोलती बंद करने का काम कर रहे हैं। मामला ताजा है हुआ यूं कि कल पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया। इस मैच के हीरो रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने जिन्होंने 19वें ओवर में 4 छक्के जड़कर 6 गेंद शेष रहते ही अपनी टीम को जीत दिला दी।
पाकिस्तान को मिली इस जीत के बाद हरभजन सिंह ने आसिफ अली की तारीफ करते हुए लिखा, 'आसिफ अली ने आखिरी गेंद पर सिंगल लेने से मना किया और अगले ओवर में चार छक्के मारकर काफी आत्मविश्वास दिखाया..। क्लीन एंड पावरफुल हिटर।' हरभजन सिंह के इस ट्वीट पर पाकिस्तानी महिला पत्रकार सुमैरा खान ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'हरभजन सिंह एक बार फिर 4 छक्के, वाकओवर चाहिए?'
Asif Ali showed lot of confidence by refusing single on the last ball and finishing it in style by hitting those four big 6 in the next over .. clean and powerful hitter #AFGvPAK #T20WorldCup @StarSportsIndia
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 29, 2021