'औरत से इज्जत से बात करना सीखो हरभजन सिंह'
हरभजन सिंह तो ठैरे हरभजन सिंह मोहम्मद आमिर हों या फिर कोई पाकिस्तानी पत्रकार भज्जी अपने करारे जवाब से सभी की बोलती बंद करने का काम कर रहे हैं।
'औरत से इज्जत से बात करना सीखो हरभजन सिंह' ऐसा हम नहीं बल्की एक महिला पाकिस्तानी पत्रकार कह रही हैं। टी-20 विश्वकप 2021 में जबसे पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी है तभी से मोहम्मद आमिर हों या फिर शोएब अख्तर भज्जी के पीछे पड़े हुए हैं। इस प्रकरण में अब पाकिस्तानी पत्रकार भी कूद गए हैं और सभी मान-मर्यादा भूलकर दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह को लगातार नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
लेकिन, हरभजन सिंह तो ठैरे हरभजन सिंह मोहम्मद आमिर हों या फिर कोई पाकिस्तानी पत्रकार भज्जी अपने करारे जवाब से सभी की बोलती बंद करने का काम कर रहे हैं। मामला ताजा है हुआ यूं कि कल पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया। इस मैच के हीरो रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने जिन्होंने 19वें ओवर में 4 छक्के जड़कर 6 गेंद शेष रहते ही अपनी टीम को जीत दिला दी।
Trending
पाकिस्तान को मिली इस जीत के बाद हरभजन सिंह ने आसिफ अली की तारीफ करते हुए लिखा, 'आसिफ अली ने आखिरी गेंद पर सिंगल लेने से मना किया और अगले ओवर में चार छक्के मारकर काफी आत्मविश्वास दिखाया..। क्लीन एंड पावरफुल हिटर।' हरभजन सिंह के इस ट्वीट पर पाकिस्तानी महिला पत्रकार सुमैरा खान ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'हरभजन सिंह एक बार फिर 4 छक्के, वाकओवर चाहिए?'
Asif Ali showed lot of confidence by refusing single on the last ball and finishing it in style by hitting those four big 6 in the next over .. clean and powerful hitter #AFGvPAK #T20WorldCup @StarSportsIndia
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 29, 2021
हरभजन सिंह ने महिला पत्रकार को करारा जवाब देते हुए एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे आशा है इतनी अंग्रेजी तुम्हें समझ आ जाएगी या फिर कोई तुम्हें उसे उर्दू/हिंदी में समझा सकता है? इतनी अंग्रेजी तुम्हें समझ में आनी चाहिए और साथ में थोड़ी शर्म भी।’ स्क्रीनशॉट पर लिखा था, 'Keep rolling your eyes maybe you’ll find a brain back there'
I hope itni angreji samaj aajayegi tumhe.. or can someone explain her in Urdu/Hindi this waise aani chahiye itni angreji samaj and thodi sharm as well I guess https://t.co/B0i6c42JdS pic.twitter.com/RfitiBLyML
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 29, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इसके बाद सुमैरा खान खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह पूरे मामले को अलग ही दिशा में ले गईं। उन्होंने लिखा, 'काका हरभजन सिंह जिस दिन आप करतारपुर साहिब जाने का फैसला लेंगे, तब सीमा पर मैं आपका स्वागत करूंगी। महान बाबा जी से औरत से इज्जत से बात करना सीखो। हम पाकिस्तान वाले पड़ोसियों के साथ ऐसा करते हैं। बाबा जी की माता की समाधि पर भी ले चलेंगे। इंशाल्लाह।'
Kaka @harbhajan_singh I'll welcome you at border, the day you decided to visit Kartarpur sahib the great baba ji to learn how to talk to woman respectably..
— Sumaira Khan (@sumrkhan1) October 29, 2021
We #Pakistan walaas do this to neighbours Alhamdulillah.
Will take you to Baba ji ki Maata ki Samadhi tooInsha'Allah https://t.co/s95KQpCEuT