ऋषभ पंत की रिकॉर्डतोड़ पारी, धमाकेदार शतक जमाकर बना दिए हैरान करने वाले रिकॉर्ड
10 मई। ऋषभ पंत (नाबाद 128) की शानदार शतकीय पारी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में खेले जा रहे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 188 रनों का
10 मई। ऋषभ पंत (नाबाद 128) की शानदार शतकीय पारी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में खेले जा रहे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 188 रनों का लक्ष्य दिया है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पंत के पहले आईपीएल शतक के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। स्कोरकार्ड
इसी के साथ पंत ने आईपीएल में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। इस सीजन में पंत के अभी तक खेले 11 मैचों में 521 रन हो गए हैं। पंत ने शानदार खेल दिखाया और एक छोर से गिरते जा रहे विकेटों से बेखौफ रहते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली।
उनके अलावा दिल्ली का कोई और बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। पारी की शुरुआत करने आए पृथ्वी शॉ (9) और जेसन रॉय (11) ने 21 रन ही जोड़े थे कि शाकिब अल हसन ने पृथ्वी को शिखर धवन के हाथों कैच आउट करा दिल्ली को पहला झटका दिया।
इसके बाद शाकिब ने जेसन को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। जेसन विकेट के पीछे खड़े श्रीवत्स गोस्वामी के हाथों लपके गए। शाकिब ने एक ही ओवर में यह दोनों विकेट लिए।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
दिल्ली की टीम ने पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर 36 रन जोड़े। पृथ्वी और जेसन के पवेलियन लौटने के बाद टीम की पारी संभालने आए ऋषभ और कप्तान श्रेयस अय्यर (3) ने 22 रन जोड़कर टीम का स्कोर 43 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर श्रेयस अपनी गलती के कारण संदीप की गेंद पर रन आउट हो गए।
दिल्ली अपनी पारी में पहले 10 ओवरों में केवल 52 रन ही बना पाई थी। इसके बाद ऋषभ ने हर्षल पटेल (24) के साथ मिलकर टीम की बिखरती पारी को संभालने की कोशिश की और सफल भी हुए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को 98 के स्कोर तक पहुंचाया। यहां एक बार फिर तालमेल की कमी के कारण हर्षल भी श्रेयस की तरह ही रन आउट हो गए।
ऋषभ एक छोर पर दिल्ली की पारी को संभाले हुए खड़े थे। ऋषभ ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मारने के साथ ही अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 56 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के लगाए। वह आईपीएल में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
हर्षद के आउट होने के बाद इस सीजन में खराब फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल (9) ऋषभ का साथ देने आए। मैक्सवेल ने ऋषभ के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े और टीम को 161 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर भुवनेश्वर कुमार ने मैक्सवेल को पवेलियन भेजा।
मैक्सवेल लंबा शॉट मारने की कोशिश में बाउंड्री पर खड़े एलेक्स हेल्स के हाथों लपके गए।
पंत ने भुवनेश्वर द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में 26 रन जोड़े और दिल्ली को 187 रनों के कुल स्कोर तक पहुंचाया। ऋषभ ने 63 गेंदों का सामना किया और 15 चौके और सात छक्के लगाए।
इस पारी में हैदराबाद के शानदार गेंदबाजों में शुमार राशिद खान एक भी विकेट नहीं ले पाए। शाकिब ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं भुवनेश्वर को एक सफलता मिली।
Trending
Youngest players to score a century in IPL:
— Umang Pabari (@UPStatsman) May 10, 2018
19y 253d - Manish Pandey
20y 218d - RISHABH PANT*
22y 151d - Sanju Samson #DDvSRH
128* by R Pant today is the highest individual score by an Indian player in IPL, eclipsing Murali Vijay's 127 which he scored against RR while playing for CSK at Chepauk in 2010.#DDvSRH
— Umang Pabari (@UPStatsman) May 10, 2018