6 दिसंबर,मुंबई (CRICKETNMORE)। विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में इंडिया का हिस्सा होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलावर (6 दिसंबर) को इसकी पुष्टि की।
टीम के स्थायी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा अभी अपनी बाईं जांघ में लगी चोट से पूरी तरह से नहीं उभर पाए हैं। साहा विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वह मोहाली में हुआ तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे।
8 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में लौटे पार्थिव पटेल ने मोहाली टेस्ट में चोटिल केएल राहुल की जगह भारतीय पारी की शुरूआत की थी। उन्होंने पहली पारी में 42 और दूसरी में नाबाद 67 रन की पारी खेली थी।
UPDATE - @parthiv9 to continue to be part of Indian team for the 4th @Paytm #INDvENG Test pic.twitter.com/yujcCavqWP
— BCCI (@BCCI) December 6, 2016