क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 31 जनवरी, 2024 के दिन मेलबर्न के क्राउन पैलेडियम में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड्स की मेजबानी की। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सभी पुरुष और महिला क्रिकेटरों ने समारोह में हिस्सा लिया। इस अवॉर्ड्स फंक्शन के दौरान उन सभी महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को सम्मानित किया गया जिन्होंने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था।
ऐसे में ये तो हर कोई कंफर्म मान रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड को तो जरूर कोई ना कोई अवॉर्ड मिलेगा क्योंकि इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया को बीते साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 जीतने में अहम योगदान दिया था। हेड ने तो इन दोनों टूर्नामेंट्स के फाइनल में शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने का काम किया था जबकि कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी के तो क्या ही कहने लेकिन फैंस का दिल उस समय टूट गया जब इन दोनों को ही एक भी मेडल नहीं दिया गया।
वहीं, अगर बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो मिचेल मार्श को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 का प्लेयर ऑफ द ईयर और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना। मार्श ने बीते साल ऑस्ट्रेलिया के लिए कई यादगार पारियां खेली और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिए। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लायन को साल 2023 के लिए टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया।