ऑस्ट्रेलिया ने आगामी ब्रिटेन दौरे के लिए अपनी व्हाइट बॉल टीम का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है और मिचेल स्टार्क वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत दौरे के टी-20 भाग से बाहर रहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम सितंबर में स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन टी-20 और इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैच खेलने वाली है।
कमिंस को इस दौरे से बाहर रखने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि कमिंस की अनुपस्थिति अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के तहत रणनीति का हिस्सा है। हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका और कैरिबियन में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने वाले मिचेल मार्श इस दौरे के लिए कप्तान होंगे।
अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने संन्यास ले लिया है जिसके चलते जेक फ्रेजर मैकगर्क को उनकी जगह टीम में ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है जबकि विकेटकीपर मैथ्यू वेड का चयन नहीं किया गया है। चयनकर्ताओं भविष्य को ध्यान में रखते हुए ये फैसले लिए हैं। युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी-20 दोनों टीमों में शामिल किया गया है।