Advertisement

VIDEO: 'ना रोना निकला ना निकली हंसी', अंतिम ओवर का सदमा ऐसे झेले केएल राहुल

PBKS vs RR, IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पंजाब को 2 रनों से हरा दिया।राजस्थान को मिली इस जीत के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल का

Advertisement
Cricket Image for Pbks Vs Rr Ipl 2021 Kl Rahul Reaction After Loss Against Rajasthan Royals
Cricket Image for Pbks Vs Rr Ipl 2021 Kl Rahul Reaction After Loss Against Rajasthan Royals (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 22, 2021 • 12:21 AM

PBKS vs RR, IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पंजाब को 2 रनों से हरा दिया। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि ये मुकाबला राजस्थान ने जीता नहीं बल्कि पंजाब की टीम ने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारकर गंवाया है। अंतिम ओवर में पंजाब को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे और उसके 8 विकेट बचे हुए थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 22, 2021 • 12:21 AM

निकोलस पूरन स्ट्राइक पर थे और उनका साथ दे रहे थे साउथअफ्रीका के मार्करम। पंजाब की जीत तय थी लेकिन युवा कार्तिक त्यागी ने शानदार गेंदबाजी की और 1 रन दिया, साथ ही निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा का विकेट भी चटकाया। राजस्थान को मिली इस जीत के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल का रिएक्शन देखने लायक था।

Trending

राजस्थान का पूरा खेमा जीत से झूम उठा वहीं केएल राहुल को यकीन नहीं हुआ कि उनके साथ ऐसा कैसे हो गया। वहीं कुमार संगकारा चुपचाप आए और अपने कप्ताम संजू सैमसन को गले लगा लिया। कुमार संगकारा ने संजू सैमसन के कानों में कुछ बात भी कही थी। वहीं अगर मैच की बात करें तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2021 का 32वें मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट लिए वहीं राजस्थान के लिए यशस्वी जयशवाल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना पाई। 

Advertisement

Advertisement