Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2021 - सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को नौ विकेट से हराया (मैच रिपोर्ट)

गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के बाद जॉनी बेयरस्टो के नाबाद अर्धशतक की बदौलत पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को...

IANS News
By IANS News April 22, 2021 • 05:19 AM
Cricket Image for PBKS vs SRH Match Report: सनराइजर्स हैदराबाद ने खोला जीत का खाता, पंजाब किंग्स को
Cricket Image for PBKS vs SRH Match Report: सनराइजर्स हैदराबाद ने खोला जीत का खाता, पंजाब किंग्स को (Image Source: BCCI)
Advertisement

गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के बाद जॉनी बेयरस्टो के नाबाद अर्धशतक की बदौलत पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों का स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद ने 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending


हैदराबाद की चार मैचों में सीजन की यह पहली जीत है। टीम के अब दो अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स को चार मैचों में तीसरी झेलनी पड़ी है। टीम दो अंकों के साथ आठवें नंबर पर है।

पंजाब से मिले 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को कप्तान डेविड वार्नर (37) और बेयरस्टो (नाबाद 63) ने पहले विकेट के लिए 64 गेंदों पर 73 रनों की शानदार साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरूआत दी। वार्नर को फेबियन एलेन ने मंयक अग्रवाल के हाथों कैच कराया। कप्तान ने 37 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया।

वार्नर के आउट होने के बाद बेयरस्टो ने इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे केन विलियम्सन (नाबाद 16) के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 गेंदों प 48 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को नौ विकेट से जीत दिला दी।


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement