रमीज राजा (Ramiz Raza) जबसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए अध्यक्ष बने हैं तबसे ही वो एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। रमीज राजा मीडिया से जमकर मुख़ातिब हो रहे हैं और अपने कट्टर प्रतिद्वंदी भारत के बारे में भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। बीते दिनों रमीज राजा ने कहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के निशाने पर टीम इंडिया रहेगी।
वहीं अब पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान रमीज राजा ने कहा है कि भारत जो अच्छा क्रिकेट खेल रहा है उसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है। रमीज राजा के अनुसार पाकिस्तान से ही भारत ने अच्छी रणनीति अडॉप्ट की है। रमीज राजा ने कहा, 'टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री को हमेशा से पाकिस्तान क्रिकेट का शौक रहा है और टीम ने अतीत से पाकिस्तान टीम की अच्छी रणनीति अपनाई है।'
रमीज राजा ने आगे कहा, 'टीम इंडिया ने पाकिस्तान टीम से सभी अच्छी रणनीतियां अपनाई है। हमें पता था कि ऐसा होगा क्योंकि भारत के हेड कोच रवि शास्त्री पाकिस्तान से बेहद प्रभावित रहते थे। पाकिस्तान में बहुत ही मेहनती और समर्पित खिलाड़ी थे, हम कम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उनके 100 फीसदी तक ले जाते थे और कभी हार नहीं मानते थे।'