Advertisement

इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला,खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर किया ऐसा

लाहौर, 9 जून| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले राष्ट्रीय टीम के लिए शिविर न लगाने का फैसला किया है। बोर्ड ने साथ ही खिलाड़ियों से कहा है कि देश इस समय कोरोनावायरस से लड़

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 09, 2020 • 22:10 PM
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team (Google Search)
Advertisement

लाहौर, 9 जून| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले राष्ट्रीय टीम के लिए शिविर न लगाने का फैसला किया है। बोर्ड ने साथ ही खिलाड़ियों से कहा है कि देश इस समय कोरोनावायरस से लड़ रहा है इसलिए खिलाड़ी बाहर अभ्यास न करें।

पीसीबी ने एक बयान में कहा, "देश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए शिविर लगाने के इंतजामात करना मुश्किल है और साथ ही खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना भी चुनौतीपूर्ण रहेगा इसलिए पीसीबी ने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले राष्ट्रीय पुरुष टीम के लिए शिविर न लगाने का फैसला किया है।"

Trending


बयान में कहा गया है, "पीसीबी पहले ही ईसीबी से जुलाई में जल्दी जाने को लेकर बात कर रही है ताकि पाकिस्तान टीम को अभ्यास करने का अतिरिक्त समय मिल सके और टीम को इससे फायदा हो सके।"

खिलाड़ियों को सलाह देते हुए बोर्ड ने कहा है, "पीसीबी इस बीच खिलाड़ियों को यह याद दिलाना चाहती है कि वह लोग इस समय क्रिकेट मैदान पर अभ्यास न करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS