Advertisement

इंग्लैंड के क्लब क्रिकेटर की मौत की जांच में लगी पुलिस

लंदन, 4 जनवरी | इंग्लैंड के प्रख्यात पुलिस बल स्कॉटलैंड यार्ड ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब ससेक्स के 22 वर्षीय खिलाड़ी मैथ्यू होबडेन की रहस्यमय मौत की जांच शुरू कर दी। स्कॉटलैंड पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, "शानिवार को तेज

Advertisement
इंग्लैंड के क्लब क्रिकेटर की मौत की जांच में लगी पुलिस
इंग्लैंड के क्लब क्रिकेटर की मौत की जांच में लगी पुलिस ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 04, 2016 • 06:33 PM

लंदन, 4 जनवरी | इंग्लैंड के प्रख्यात पुलिस बल स्कॉटलैंड यार्ड ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब ससेक्स के 22 वर्षीय खिलाड़ी मैथ्यू होबडेन की रहस्यमय मौत की जांच शुरू कर दी। स्कॉटलैंड पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, "शानिवार को तेज गेंदबाज का शव इवरनेस के निकट किसी के निजी परिसर से बरामद किया गया।" मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है लेकिन पुलिस का मानना है कि इसमें कुछ भी रहस्यमयी नहीं है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम होबडेन को श्रद्धांजलि स्वरूप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 04, 2016 • 06:33 PM

वहीं ससेक्स क्लब ने एक बयान जारी कर होबडेन मौत पर शोक व्यक्त किया। ससेक्स ने अपने बयान में कहा, "मैथ्यू होबडेन की मौत की खबर सुन कर पूरा ससेक्स सदमे में है। हमें उनकी मौत का गहरा दुख है।" ससेक्स के लिए खेलते हुए होबडेन के नाम 39.35 की औसत से 48 विकेट हैं।

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement