तीसरे टी-20 में भारतीय प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, जानिए बदलाव होेंगे या नहीं, संभावित XI ! Images (twitter)
28 जनवरी। हेमिल्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। भारत की टीम 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2- 0 की बढ़त लेने में सफल रही है। ऐसे में तीसरा टी-20 मैच भी जीतकर भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।
कोहली ने दूसरे टी20 में मिली जीत के बाद गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस लाइन और लेंथ पर हमने गेंदबाजी की, उसने मैच पर कंट्रोल बनाए रखा। विराट ने कहा कि गेंदबाज इस सीरीज में हमारे ताकत हैं।
इस समय टीम पूरी तरह से संपूर्ण है ऐसे में विजयी टीम के साथ किसी तरह की फेर - बदल नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि भारतीय गेंदबाज शानदार प्रदर्शन जरूर कर रहे हैं लेकिन शार्दुल ठाकुर लगातार अपनी गेंदबाजी के दौरान ज्यादा रन दे रहे हैं।