Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम घोषित, इन दिग्गजों को मिला प्लेइंग इलेवन में मौका

6 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने- सामने होने वाली है। फैन्स बड़ी बेसर्बी से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं।  गौरतलब है कि 2 साल के

Advertisement
मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम घोषित
मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम घोषित ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 06, 2018 • 07:27 PM

नंबर 4 की बात की जाए तो  फाफ डु प्लेसी बल्लेबाजी करेगें तो वहीं  धोनी शायद नंबर 5 बल्लेबाजी करने आए। कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि आईपीएल 2018 में धोनी को ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी कराई जा सकती है। ऐसे में ऐसा कयास लगाया जा सकता है। वैसे फैन्स धोनी की बल्लेबाजी क्रम के बारे में जाननें को काफी इच्छउक हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 06, 2018 • 07:27 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

Trending

नंबर 6 पर केदार जाधव को बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है। आईपीएल 2018 में केदार जाधव एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल होगें। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आईपीएल में धोनी की निगरानी में केदार जाधव किस तरह का परफॉर्मेंस करते हैं।

इसके साथ - साथ नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा का खेलना तय माना जा रहा है। रवींद्र जडेजा एक अहम खिलाड़ी हैं। धोनी चाहेगें कि रवींद्र जडेजा एक फिनिशर की भूमिका भी निभाए। इसके साथ - साथ ड्वेन ब्रावो पर इस आईपीएल में काफी जिम्मेदारी होगी। 

एक ऑलराउंडर के तौर पर ड्वेन ब्रावो इस आईपीएल में खेलने वाले हैं। हर आईपीएल में ड्वेन ब्रावो ने कमाल किया है। 

स्पिनर की मुख्य भूमिका हरभजन सिंह निभाने वाले हैं। धोनी के नेतृत्व में भज्जी हमेशा से कमाल करते आए हैं। आईपीएल के इतिहास में पहली बार भज्जी मुंबई इंडियंस के अलावा किसी और टीम के लिए खेलने वाले हैं। ऐसे में स्पिनर के तौर पर भज्जी आईपीएल में क्या गुल खिलाएगें ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

इसके साथ - साथ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर और इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड। मार्क वुड और शार्दुल ठाकुर पर आईपीएल 2018 में अच्छा परफॉर्मेंस करने का दबाव होगा। 

ये रही संभावित प्लेइंग इलेवन

धोनी (कप्तान), शेन वॉटसन, मुरली विजय, सुरेश रैना, फाफ डु प्सेली, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर और मार्क वुड

Advertisement


Advertisement