4 भारतीय खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप 2023 की टीम में थे लेकिन Champions Trophy 2025 के लिए नहीं चुने जा सकत (Image Source: Google)
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) फरवरी से खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट में हर टीम को तीन ग्रुप स्टेज मैच खेलने होंगे, फिर सेमीफाइनल और फाइनल होंगे। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान है लेकिन भारतीय टीम के मैच दुबई में होंगे। भारतीय टीम की बात करें तो, बीसीसीआई को जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान करना चाहिए।
2024 में भारत ने केवल तीन वनडे खेले, जिनमें से दो हारे और एक टाई रहा। इसके पहले, भारत 2023 वर्ल्ड कप में उपविजेता रहा, 2023 एशिया कप जीता और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज भी जीती। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम 2023 वर्ल्ड कप टीम जैसी हो सकती है, लेकिन हम आपको ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आगामी आईसीसी इवेंट में टीम में जगह नहीं बना सकेंगे।
1. सूर्यकुमार यादव