Advertisement

CSKvsSRH: हैदराबाद से पिछली हार का बदला लेने उतरेंगे धोनी के धुरंधर,जानें संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई, 23 अप्रैल (CRICKETNMORE)| चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। चेन्नई को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 23, 2019 • 11:06 AM
Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad
Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad (Twitter)
Advertisement

चेन्नई, 23 अप्रैल (CRICKETNMORE)| चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। चेन्नई को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों एक रोमांचक मुकाबले में एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। 

चेन्नई को 2018 के बाद से पहली बार लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों के बीच पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की थी। धोनी चोटिल होने के कारण उस मैच में नहीं खेल पाए थे। 

Trending


बेंगलोर से मिले 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 28 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 48 गेंदों पर पांच चौके और सात छक्कों के सहारे नाबाद 84 रन बनाकर मैच रोमांचक बना दिया था। टीम को एक गेंद पर दो रन बनाने थे लेकिन वह इससे चूक गईं।

चेन्नई की इस सीजन में 10 मैचों में यह तीसरी हार है। टीम अभी भी 14 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर कायम है। 

चेन्नई बेशक अपने घर में खेलेगी टीम के लिए हैदराबाद की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा। 

हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी है और उस जीत से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। 


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS IPL 2019