चेन्नई, 23 अप्रैल (CRICKETNMORE)| चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। चेन्नई को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों एक रोमांचक मुकाबले में एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था।
चेन्नई को 2018 के बाद से पहली बार लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों के बीच पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की थी। धोनी चोटिल होने के कारण उस मैच में नहीं खेल पाए थे।
बेंगलोर से मिले 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 28 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 48 गेंदों पर पांच चौके और सात छक्कों के सहारे नाबाद 84 रन बनाकर मैच रोमांचक बना दिया था। टीम को एक गेंद पर दो रन बनाने थे लेकिन वह इससे चूक गईं।