पृथ्वी शॉ बेशक आईपीएल 2023 में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हों लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पृथ्वी शॉ और निधि तापड़िया के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर पिछले दिनों काफी चर्चा हुई और जब इन दोनों की तस्वीरें कश्मीर से सामने आईं तो फैंस को ये शक हो गया कि ये दोनों रिलेशनशिप में हैं लेकिन तब तक सिर्फ अफवाहों का बाजार गर्म था मगर अब इन दोनों ने कुछ ऐसा किया है कि फैंस का शक अब सच साबित हो चुका है।
पृथ्वी शॉ अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड निधि तापड़िया के साथ शुक्रवार, 26 मई को IIFA अवॉर्ड्स में पहुंचे और इस दौरान इन दोनों ने कपड़ों को लेकर भी मैचिंग की हुई थी।ये पहली बार था जब दोनों ने सार्वजनिक उपस्थिति दी और IIFA के ग्रीन कार्पेट पर शॉ को निधि के साथ पोज देते हुए देखकर काफी लोग हैरान रह गए जबकि कुछ लोग इन दोनों की जोड़ी के मुरीद हो गए।
इन दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और अब इनके रिलेशनशिप स्टेटस से भी पर्दा उठ सा गया है। ऐसे में अब निधि को रूमर्ड गर्लफ्रेंड कहना गलत होगा।हालांकि, इन दोनों ने अभी तक एक साथ आने के अलावा किसी और बारे में बात नहीं की। वहीं, अगर वापस से क्रिकेट की बात करें तो शॉ को आईपीएल के शुरुआती मैचों में कई मौके दिए गए लेकिन वो फ्लॉप रहे जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया लेकिन जब आखिरी मैचों में उन्हें वापस मौका दिया गया तो उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्धशतक बनाया।