पृथ्वी शॉ 8 महीने के बैन के बाद लौटे,सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम में मिली जगह
मुंबई, 15 नवंबर | पृथ्वी शॉ को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय मुंबई टीम में जगह मिली है। 20 साल के पृथ्वी आठ महीने के बैन के बाद मैदान पर लौट रहे हैं। भारतीय क्रिकेट
मुंबई, 15 नवंबर | पृथ्वी शॉ को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय मुंबई टीम में जगह मिली है। 20 साल के पृथ्वी आठ महीने के बैन के बाद मैदान पर लौट रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने डोपिंग के कारण पृथ्वी को 30 जुलाई को निलंबित किया था।
मुंबई ने लीग दौर के अंतिम दो मैचों के लिए टीम का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि पृथ्वी 17 नवंबर को असम के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
Trending
पृथ्वी ने इससे पहले अभ्यास करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा भी था, "मैं आज 20 साल को हो गया हूं। मैं इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि आपके सामने पृथ्वी 2.0 हो। आप सभी की शुभकामनाओं और समर्थन के लिए शुक्रिया। मैं जल्दी लौटूंगा।"
I turn 20 today. I assure it will be Prithvi Shaw 2.0 going forward. Thank u for all the good wishes & support. Will be back in action soon. #motivation #hardwork #believe pic.twitter.com/SIwIGxTZaJ
— Prithvi Shaw (@PrithviShaw) November 9, 2019