Advertisement

आज चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी मेजबान इंग्लैंड,जानिए संभावित प्लेइंग XI

लंदन, 25 जून (CRICKETNMORE)| खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान इंग्लैंड वर्ल्ड कप मुकाबले आज यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। छह मैचों में चार जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड...

Advertisement
Probable XI England vs Australia
Probable XI England vs Australia (CRICKETNMORE)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 25, 2019 • 10:11 AM

लंदन, 25 जून (CRICKETNMORE)| खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान इंग्लैंड वर्ल्ड कप मुकाबले आज यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। छह मैचों में चार जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान टीम को अब अंतिम-4 में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए बाकी बचे तीन में से दो मैच जीतने होंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 25, 2019 • 10:11 AM

इंग्लैंड के लिए हालांकि, यह काम आसान नहीं होगा क्योंकि उसे ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड और भारत का सामना करना होगा। पिछले 27 वर्षो में विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है। 

Trending

कप्तान इयोन मॉर्गन की टीम पर उसी प्रकार की क्रिकेट खेलने का दबाव होगा जो वे पिछले दो साल से खेलते आए हैं। जेसन रॉय का चोटिल होकर बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है। 

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। वे छह में से पांच मैच जीतकर तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। उसके सलामी बल्लेबाजी दमदार फॉर्म में हैं और हर मैच में रन बना रहे हैं।

Advertisement

Read More

Advertisement