Advertisement

NZvAUS: ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में सीट पक्की करने उतरेगी न्यूजीलैंड,जानें संभावित प्लेइंग XI

लंदन, 29 जून (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं न्यूजीलैंड का एक पैर सेमीफाइनल में ही...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 29, 2019 • 10:47 AM
Probable XI New Zealand vs Australia
Probable XI New Zealand vs Australia (CRICKETNMORE)
Advertisement

पिछले मैच में हालांकि यह दोनों ज्यादा योगदान नहीं दे पाए थे लेकिन तब जिम्मी नीशम और कोलिन डी ग्रांडहोम ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को संभाला था और सम्मानजनक स्कोर दिया था। नीशम ने 97 रन बनाए थे। 

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत भी हैं और फॉर्म में भी हैं।

Trending


डेविड वार्नर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं कप्तान एरॉन फिंच का बल्ला भी रन उगल रहा है। स्टीवन स्मिथ और उस्मान ख्वाजा से न्यूजीलैंड को सावधान रहना होगा। 

निचले क्रम में ग्लैन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी से कीवी टीम को बचना होगा। 

गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क क्या कर सकते हैं वो इस टूर्नामेंट में बता चुके हैं। कई बार वह टीम को हार के मुंह से बाहर निकाल चुके हैं। पैट कमिंस, जेसन बेहरनडॉर्फ ने भी उनका अच्छा साथ दिया है। 

ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीत हासिल कर अपने पहले स्थान को और मजबूत करना चाहेगी वहीं न्यूजीलैंड दो अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंचना चाहेगी। 

टीमें (संभावित) : 

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, , कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर,रॉस टेलर,मैट हेनरी।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, ग्लैन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर ।
 



Cricket Scorecard

Advertisement