अबू धाबी में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के 17वें मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी को 10 रनों से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त कर लिया हैं। जीत के हीरो रहे राशिद खान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर पहले लाहौर को बल्लेबाज़ी के लिए कहा। बेन डंक के 33 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 और टिम डेविड के 36 गेंदों में 3 चौके और 5 छ्क्कों की मदद से नाबाद 64 रन की बदौलत लाहौर ने 170-8 का स्कोर खड़ा किया।
Some great performances tonight, but @rashidkhan_19 was a cut above. The obvious choice for player of the match.#HBLPSL6 | #MatchDikhao | #PZvLQ pic.twitter.com/O1nVLtqX7o
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) June 10, 2021
पेशावर जाल्मी के लिए फैबियल एलेन ने 2, वहाब रियाज, मोहम्मद इरफान, उमैद आसिफ और मोहम्मद इमरान ने एक-एक विकेट लिया।