पंजाब ने 55 रन पर आउट होकर बनाया खराब रिकॉर्ड,कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी में हुए फ्लॉप (Image Source: AFP)
शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली पंजाब टीम गुरुवार (23 जनवरी) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक के खिलाफ खेले जा रहे ऱणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में पहले दिन पहली पारी में 55 रनों पर ऑलआउट हो गई। रणजी ट्रॉफी में यह पंजाब द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है।
ओपनिंग करने उतरे गिल फ्लॉप रहे औऱ 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पंजाब के लिए रमनदीप सिंह ने 16 रन और मयंक मार्कंडे ने 12 रन की पारी खेली। लेकिन टीम के अन्य 9 खिलाड़ी दहाईं के आंक़ड़े तक नहीं पहुंच पाए।
कर्नाटक के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कौशिक वी ने 4 विकेट, अभिलाष शेट्टी ने 3 विकेट, एम प्रसिद्ध ने 2 विकेट और यशोवर्धन परंतप ने 1 विकेट हासिल किया।