Advertisement

IPL 2022 : क्या पंजाब करेगी केएल राहुल को रिटेन ? पंजाब के मालिक ने दिया जवाब

इस समय बेशक पूरी दुनिया टी-20 वर्ल्ड कप पर नज़रें बनाए हुए है लेकिन आईपीएल 2022 में दो नई टीमों के आने से माहौल और भी गर्माया हुआ है। ऐसे में सभी फैंस जानना चाहते हैं कि किन खिलाड़ियों को

Advertisement
Cricket Image for IPL 2022 : क्या पंजाब करेगी केएल राहुल को रिटेन ? पंजाब के मालिक ने दिया जवाब
Cricket Image for IPL 2022 : क्या पंजाब करेगी केएल राहुल को रिटेन ? पंजाब के मालिक ने दिया जवाब (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 27, 2021 • 03:18 PM

इस समय बेशक पूरी दुनिया टी-20 वर्ल्ड कप पर नज़रें बनाए हुए है लेकिन आईपीएल 2022 में दो नई टीमों के आने से माहौल और भी गर्माया हुआ है। ऐसे में सभी फैंस जानना चाहते हैं कि किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा और किन्हें रिलीज़ किया जाएगा। इसी कड़ी में एक सवाल और भी उठ रहा है कि आईपीएल में लगातार पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल को इस बार पंजाब रिटेन करेगी या नहीं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 27, 2021 • 03:18 PM

अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया का हाल ही में दिया गया बयान सुनना चाहिए। पिछले कुछ दिनों से ये भी खबरें सामने आ रही थी कि शायद पंजाब की टीम राहुल को इस बार रिटेन ना करे, ऐसे में वाडिया का बयान और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। वाडिया ने भी अपने बयान में राहुल को रिटेन नहीं किए जाने का संकेत दिया है।

Trending

वाडिया ने एनडीटीवी 24×7 को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “सबसे पहले मैं बता दूं कि केएल राहुल के अलावा कई और खिलाड़ी भी हैं। एक खिलाड़ी से टीम नहीं बनती, मैंने हमेशा ऐसा कहा है। हर खिलाड़ी का एक मूल्य होता है और एक बात मैं कहूंगा कि हमने खिलाड़ियों को समायोजित करना सीख लिया है। कोई भी टीम जो एक खिलाड़ी पर बहुत अधिक निर्भर करती है, वो एक प्वाइंट पर जाकर बोझ साबित होती है।" 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

राहुल के फ्रैंचाइज़ी के साथ बने रहने की संभावनाओं पर आगे बोलते हुए, वाडिया ने कहा,"'मुझे लगता है कि केएल एक शानदार खिलाड़ी है। दो साल पहले कई मुद्दों से गुजरने के बाद जिस तरह से उन्होंने वापसी की है वो एक शानदार है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि क्रिकेट टीम के 11 सदस्य होते हैं, एक नहीं। जहां तक राइट टू ​​मैच या रिटेंशन की बात है, चाहे कुछ भी हो जाए, हम इसके लिए तैयार हैं।"

Advertisement

Advertisement